टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है. सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. भारत की ओर से पारी की शुरुआत केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने की है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 83 रन हो गए हैं. केएल राहुल 29 तो मयंक अग्रवाल 46 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
Recent Comments