टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने एक अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर एन्गिडी का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने फैंस को काफी निराश किया.

पुजारा अपनी पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने केएल राहुल का कुछ देर तक साथ दिया. हालांकि, कोहली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं  टिक पाएं और वह भी 35 रन बनाकर एन्गिडी का शिकार बने. इसी बीच केएल राहुल ने अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया. साथ ही दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उनका ये पहला टेस्ट शतक है. दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.