टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : डैब्यू मैच में ही स्कॉट बोलैंड के छक्के ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के तीसरे मैच में पारी और 14 रनों से जीत दिला दी. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में मात्र 68 रन ही बना पाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने मात्र 7 रन देकर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 28 रन कप्तान जो रूट ने बनाए.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए सही साबित हुआ. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 185 रनों पर ही रोक दिया. पहली पारी में भी इंग्लैंड की ओर से सिर्फ कप्तान जो रूट ही क्रीज पर खड़े नजर आएं. जो रूट ने पहली पारी में 50 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को अब दूसरी पारी में 82 रनों की बढ़त थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 68 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस एशेज़ सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए स्कॉट बोलैंडको प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Recent Comments