टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल, देर रात रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही उनके corona रिपोर्ट को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है. जिससे उनकी omicron की भी जांच हो सके.
बता दें कि जिस तरह से omicron के खतरे बढ़ रहे हैं ऐसे में ये एक चिंता की बात है. जनवरी, 2021 में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा चिंता व्यक्त की जा रही है.
रिर्पोट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments