टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन का खेल खेला जाना है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारत की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट चुकी थी. तो वहीं साउथ अफ्रीका के भी शुरुआती 4 विकेट गिर चुके हैं. आखिरी दिन के खेल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 211 रन चाहिए तो वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए साउथ अफ्रीका के 6 विकेट चटकाने हैं.

चौथा दिन रहा गेंदबाजों के नाम  

मैच का चौथा दिन पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा. चौथे दिन भारत ने 16-1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी दिखें. कगीसो रबाड़ा और मार्को जनसेन ने 4-4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 34 रन ऋषभ पंत ने बनाए. 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. भारतीय गेंदबाजों ने 94 रन के अंदर ही 4 अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एलगर 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. आखिरी दिन का खेल निर्णायक होने वाला है. पिच को देखते हुए लग रहा है कि यह जीत भारतीय गेंदबाजों के नाम होने वाला है.