टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 305 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 191 रन ही बना सकी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज और रविचन्द्र अश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन डीन एलगर ने बनाए. उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. डीन एलगर के अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया. सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से खेला जाएगा.
India vs Sa सीरीज: गेंदबाजों का बजा डंका, भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया

Recent Comments