टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कैप्टेंसी को लेकर बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और विराट कोहली ने इस पर अपनी-अपनी बात रखी थी. अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद बड़ा बयान सामने आया है. चेतन शर्मा ने कहा कि विराट कोहली ने जब टीम मीटिंग में एकाएक टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो विराट के इस फैसले से सभी शॉक में आ गए. सभी ने उन्हें इस पर विचार करने को कहा. हम वर्ल्डकप के लिए टीम चुन रहे थे. वर्ल्डकप के ठीक पहले ऐसी घोषणा टीम के मनोबल पर गहरा असर छोड़ती है. हम सभी ने विराट को कहा कि वर्ल्डकप के बाद इस पर विचार किया जाएगा. लेकिन, विराट पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. हमारा काम देश के लिए एक ऐसे टीम को चुनना है जो जो देश के लिए ट्रॉफी जीत कर लाए.
साउथ अफ्रीका दौरे के ठीक पहले प्रेस कान्फ्रेन्स में विराट कोहली ने कहा था कि बीसीसीआई की ओर से किसी ने भी उन्हें टी-20 की कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका था बल्कि सभी ने उनके इस फैसले का स्वागत किया था.
Recent Comments