टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा मैच आज से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट में भी जीत के इरादे से उतरेगी. खराब फोरम में चल रहे पुजारा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्हें लगातार टीम से बाहर करने की मांग भी हो रही है. इसे लेकर भारतीय कोच राहुल द्रविड का बयान आया है. राहुल द्रविड ने साफ किया है कि टीम की बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. वहीं उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इतने सारे विवादों के बीच विराट का ध्यान पूरी तरह मैच पर है और वह बस जीतना चाहते हैं. जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें 2 में भारत को जीत मिली है जबकि 3 मैच ड्रॉ रहा है. इससे साफ है कि इस मैदान पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उनकी भी कोशिश मैच को जीत कर सीरीज में वापसी करने की होगी. मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
IND vs SA सीरीज: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट आज से जोहान्सबर्ग में

Recent Comments