टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की दूसरी पारी 266 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 58 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए. दूसरे दिन के 85-2 के स्कोर से भारतीय टीम ने आगे खेलना शुरू किया. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े. अजिंक्य रहाणे के आउट के बाद भारत के विकटों का गिरना जारी रहा.
अजिंक्य रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 53, शार्दूल ठाकुर ने 28 और हनुमा विहारी ने नाबाद 40 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाड़ा, एंगीडी और जानसेन ने 3-3 विकेट झटके. साउथ अफ्रीका को अब यह मैच जीतने के लिए 240 रन बनाने हैं और अभी भी 2 दिन से ज्यादा का खेल बचा है. भारतीय गेंदबाजों के पास भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को जल्दी से पवेलियन भेजकर सीरीज को 2-0 से जीतने का मौका है. अब सबकी नजरें भारतीय गेंदबाजों पर टिकी हैं.
Recent Comments