टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत लिया है. चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका का स्कोर 118-2 था. चौथे दिन का खेल बारिश और खराब मौसम के कारण कुछ देरी से शुरू हुआ.

खेल शुरू होते ही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज संयम में नजर आएं. दोनों बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया. वैन डेर डूसन 40 रन बनाकर 175 के स्कोर पर मोहम्मद शमी का शिकार बने. इसके बाद कप्तान डीन एलगर और बल्लेबाजी करने आए बाउमा ने भारतीय गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान डीन एलगर ने नाबाद 96 रन बनाए. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. सीरीज का फैसला आखिरी टेस्ट मैच में होगा. जो 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.