टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशेज सीरीज के चौथे मैच में भी इंग्लैंड की हालत फिर से पस्त नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 294 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 265 रनों पर घोषित कर दी. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने दोनों ही पारियों में शतकीय पारी खेली. ख्वाजा ने पहली पारी में 137 तो दूसरी पारी में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट और दूसरी पारी में जैक लीच ने 4 विकेट झटके.
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं. इंग्लिश बल्लेबाजों के पास आज के कुछ ओवेर और कल का पूरा दिन बचा हुआ है. उन्हें जीत के लिए अभी 373 रनों की और जरूरत है.
Recent Comments