टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशेज सीरीज का चौथा मैच ड्रॉ हो गया है. पांचवे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब नहीं हो पाए. इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए. आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट चाहिए था. मगर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने अपना पैर जमाए रखा और मैच को ड्रॉ करा दिया. इस मैच के ड्रॉ के साथ ही इंग्लैंड ने 5-0 से ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतने के सपने को रोक दिया है. सीरीज का आखिरी मैच 14 जनवरी से हॉबार्ट में खेला जाएगा. इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
एशेज़ सीरीज: आखिरी विकेट ने इंग्लैंड को हार से बचाया, सीरीज का चौथा मैच हुआ ड्रॉ

Recent Comments