टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के नाम रहा. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला भारतीय टीम के लिए गलत साबित हुआ. पूरी भारतीय टीम 223 रनों पर ही अल आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने पारी को संभाला. लेकिन पुजारा भी 43 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर आते गए और पवेलियन की ओर लौटते गए. सारे बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते जा रहे थे मगर, एक छोर पर कप्तान विराट कोहली पांव जमाए हुए थे.
कोहली और रबाडा के बीच देखने मिला शानदार फेस-ऑफ
विराट कोहली और रबाडा के बीच शानदार फेस-ऑफ देखने को मिला. कोहली और रबाड़ा के इस फेस-ऑफ ने सचिन और डेल स्टेन की याद दिला दी. कोहली पर कभी रबाडा हावी हो रहे थे कभी रबाडा पर कोहली. रबाडा की शॉर्ट-लेंथ गेंद पर कोहली ने एक शानदार छक्का भी जड़ा. हालांकि, अंत में इस मुकाबले को रबाडा ने जीत लिया. विराट कोहली 79 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 4 विकेट और मार्को जानसेन ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा ओलिविर, एंगीडी और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिले. पहली पारी में साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत खराब रही. उनके सलामी बल्लेबाज और कप्तान डीन एलगर 3 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं.
Recent Comments