गुमला(GUMLA)- गुमला जैसे आदिवासी बहुल इलाके को गरीब घर की बेटी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भारतीय महिला फुटबॉल टीम में स्थान बनाया है. जिला के भरनो ब्लॉक के लौंद्रा गांव की रहने वाली सुमति उरांव का चयन आगामी 20 जनवरी से महाराष्ट्र में होने एएफसी महिला फुटबाल टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला की अंडर19 के लिए हुआ है.
विदेश में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
बता दें कि सुमति उरांव को इस स्थान तक पहुचाने में गुमला जिला के फादर रामु का बहुत बड़ा योगदान है. फादर रामु उस संत पैत्रिक स्कूल के प्रिंसिपल है जहां से सुमति ने पढ़ाई की थी. सुमति को मिली इस सफलता से फादर रामु सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों में काफी खुशी का माहौल है. फादर रामु की माने तो सुमति की प्रतिभा को देखकर उन्होंने उसे उसके गांव से लेकर उनके विद्यालय को आवासीय फुटबॉल टीम में शामिल किया. इसके साथ ही उसे लगातार प्रशिक्षित करते रहे जिसके परिणाम स्वरूप आज सुमति एक मुकाम पर है. फादर रामु ने बताया की इससे पहले भी सुमति ने विदेश में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वहीं विद्यालय के अन्य शिक्षक भी सुमति को शुरू से ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी के रूप में देख रहे थे. उनकी माने तो सुमति ने खेल को अपना जुनून बना लिया था. उसी का परिणाम है की वे लगातार सफल होती गयी.
रिपोर्ट:सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments