टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पूरी तरह गेंदबाजों के हक में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी अफ्रीकी टीम 210 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. बुमराह ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं मोहम्मद शमी और उमेश यादव को 2-2 विकेट और शार्दूल ठाकुर को 1 विकेट मिला. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 72 रन कीगन पीटरसन ने बनाए. पीटरसन की पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका की टीम 210 रनों तक पहुंच सकी.
भारतीय टीम का स्कोर 57-2
दूसरी पारी में 13 रनों के लीड के साथ बल्लेबाजी करने भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने फिर से निराश किया और दोनों ही बल्लेबाज 24 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने संयम दिखाते हुए पारी को संभाला है. विराट 14 और पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन हो चुके हैं. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम के पास 70 रनों की लीड है. आज का दिन महत्वपूर्ण होने वाला है. भारतीय टीम को इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए एक अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा. मगर, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे ये बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है. बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम 223 रन ही बना सकी थी. इसमें सबसे ज्यादा 79 रन विराट कोहली ने बनाए थे. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा ने 4 विकेट लिए थे.
Recent Comments