टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का आखिरी मैच बेहद गहमागहमी भरा रहा. मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी चल रही थी. तभगी आश्विन की एक गेंद डीन एलगर के पैड्स को लगी. भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. अम्पायर ने भी एलगर को आउट दिया. इसके बाद एलगर ने DRS लिया जिसमें उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. बस क्या था, भारतीय खिलाड़ी इससे हताश हो गए. विराट कोहली ने अपनी नाराजगी स्टम्प माइक पर निकाली. उन्होंने स्टम्प माइक पर जा कर कहा कि जब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी गेंद को चमकाएं तो अपनी टीम पर भी ध्यान दें. विपक्ष पर ही सिर्फ ध्यान मत दो, हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश (Focus on your team as well when they shine the ball. Not just the opposition, trying to catch people all the time). वहीं आश्विन ने भी स्टम्प माइक पर कहा कि आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने होंगे, सुपरस्पोर्ट (You have got to find better ways to win SuperSport). इसके अलावा एक और स्लीप से निकली और यह आवाज थी केएल राहुल की. केएल राहुल ने कहा कि ग्यारह खिलाड़ियों के खिलाफ पूरा देश खेल रहा है (Whole country is playing against eleven). भारतीय खिलाड़ी तो अपनी नाराजगी जता ही रहे थे. इसके साथ-साथ अम्पायर भी इस फैसले से दुखी नजर आएं. अम्पायर ने भी कहा “That’s impossible.”

ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

तीसरे दिन के खेल में ऋषभ पंत के आलवा पूरी भारतीय बल्लेबाजी धराशायी दिखाई पड़ी. एक छोर पर ऋषभ पंत साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो दूसरी ओर बाकी बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए. ऋषभ पंत की नाबाद शतक की बदौलत भारतीय टीम 198 रन बना सकी. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए भी 111 रनों की और जरूरत है. वहीं भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के 8 बल्लेबाजों को आउट करना है.