टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में DRS विवाद पर आईसीसी ने फैसला सुना दिया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को किसी चार्ज का सामना नहीं करना पड़ेगा. आईसीसी के मैच अधिकारियों ने बताया कि भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है. इसके बाद आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है.

बता दें कि सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान यह DRS विवाद हुआ था. जब डीआरएस ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को आउट होने से बचा लिया.इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने इसका गुस्सा मैदान पर निकाला.  

डीन एलगर ने लिया था DRS

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन की एक फुल लेंथ डिलीवरी एल्गर के पैड पर लगी. इसके बाद मैदानी अंपायर मराइ इरास्मस ने अपनी उंगली खड़ी कर दी. इसके बाद एल्गर ने रिव्यू लेने का फैसला किया. हालांकि, बॉल-ट्रैकिंग तकनीक में दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही है. अंपायर इरास्मस भी इस फैसले नाखुश नजर आए. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपना गुस्सा स्टंप माइक के पास निकाला.