टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम से कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है. अब वो सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा होंगे. अब उनके कप्तानी छोड़ने के पीछे क्या कारण है इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. एक्स्पर्ट्स का मानना है कि वनडे से कप्तानी जाने के बाद विराट के पास इस सीरीज को जीत कर अपने आप को साबित करने का एक बेहतरीन मौका था लेकिन टीम इस सीरीज को हार गई. इस कारण विराट ने कप्तानी छोड़ी है. इस बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर कहते हैं कि उन्हें लगा था कि विराट कप्तानी छोड़ देंगे. लेकिन मुझे लगा था कि मैच के बाद वो प्रेज़न्टेशन के वक्त ही इसकी घोषणा करेंगे. लेकिन उन्होंने थोड़ा वक्त लेकर बाद में इसकी घोषणा की. उन्होंने आगे कहा कि जब टीम विदेश में सीरीज हारती है तो बोर्ड उसे बहुत ही सख्ती से लेता है. जाहीर सी बात है हार की तलवार कप्तान पर ही लटकती है. इसलिए कोहली ने ये कदम उठाया.  

किसने क्या बोला?

विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम के उनके साथी खिलाड़ियों के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के योगदान को याद करते हुए लिखा कि नेतृत्व का प्रतीक. वह शख्स जिसने भारतीय टीम को विदेशों में जीत के लिए प्रेरित किया. टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई. बल्ले से आपसे और अधिक बेहतर प्रदर्शन की प्रतीक्षा में हूं. आप अच्छा प्रदर्शन करें विराट.

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लिखा कि आप हर मायने में एक लीडर है. आपने जो कुछ टीम के लिए किया है, उसके लिए आपको जितना भी धन्यवाद दूं, वह कम ही होगा, बस इतना ही. मयंक अग्रवाल ने लिखा कि कप्तान के रूप में शानदार सफर के लिए विराट कोहली को बधाई. आपके नेतृत्व में खेलना एक बेहद ही सम्मान की बात थी. आपने जिस तरह नेतृत्व किया, वह सबों के लिए एक उदाहरण है. आपने सभी खिलाड़ियों में जीतने की मानसिकता पैदा की है. खेल के प्रति आपका जुनून और समर्पण एक प्रेरणा है. धन्यवाद.  

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि बचपन से ड्रेसिंग रूम में और मैदान के अंदर और बाहर आप के साथ साझा की गई सभी यादगार पलों के लिए धन्यवाद. हमने कभी नहीं सोचा था कि आप हमारे कप्तान होंगे और मैं भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. हमने जो कुछ किया वह सिर्फ तन-मन से क्रिकेट खेलना था और चीजें अच्छी तरह काम कर रही थीं. ईशांत ने आगे कहा  कि अब भी 2017 का साउथ अफ्रीका दौरा याद है, जहां आपने मुझे बताया था कि इन देशों में सीरीज जीतने का समय आ गया है. हां,  हमने अफ्रीका में 2017-18 सीरीज नहीं जीती. लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया गए और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें हराया. इंग्लैंड के खिलाफ 2017-18 सीरीज में हम हार गए थे, लेकिन एक टीम के रूप में हम जानते हैं कि कितने करीब आए. 

 

2015 में विराट ने संभाली थी टेस्ट टीम की कमान

बता दें कि विराट ने 2015 में टेस्ट टीम की कमान संभाली थी, जब एमएस धोनी ने सन्यास ले लिया था. पिछले साल ही विराट ने टी-20 की भी कप्तानी छोड़ी थी. वहीं साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था. ढाई महीने के अंदर ही उनके हाथ से तीनों फॉर्मैट की कप्तानी चली गई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के दौर पर सवाल उठने लगे है. विराट की कप्तानी के बाद अब नए कप्तान को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं.   

पोस्ट लिखकर सभी को दिया धन्यवाद
विराट ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने कप्तानी छोड़ने का स्टेट्मेन्ट जारी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने इस सफर में साथ देने के लिए अपने सभी फैंस, सहयोगी और स्टाफ को धन्यवाद दिया है. उन्होंने पूर्व कोच रवि शास्त्री को भी धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने कप्तानी सिखाने के लिए एमएस धोनी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है.