टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम की कमान बीसीसीआई किसे सौंपेगी, इस पर बहस छिड़ गई है. सेलेक्टर्स के लिए ये एक बड़ी चुनौती होने वाली है कि वे अब किसे नया कप्तान बनाएंगे. एक्स्पर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत इस रेस में सबसे आगे हैं. आइए जानते हैं कि ये तीनों खिलाड़ी क्यों कप्तान बनने की रेस में आगे चल रहे हैं.
- रोहित शर्मा: रोहित शर्मा इस रेस में अभी सबसे आगे हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था. अजिंक्या रहाणे की जगह उनको उपकप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा को जबसे टेस्ट टीम में जगह मिली है तब से वे टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. उनकेर हसठों में भारतीय वनडे और टी-20 क्रिकेट की कमान भी है, ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें तीनों फॉर्मैट की जिम्मेदारी दे सकते हैं.
- केएल राहुल: विराट कोहली के अनफ़िट होने पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई थी. इसमें हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा था. बल्लेबाजी में केएल राहुल का बल्ला साथ दे रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स उनपर भी दांव आजमा सकते हैं.
- ऋषभ पंत: ऋषभ पंत अभी मात्र 24 साल के हैं और उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. ऐसे में अगर सेलेक्टर्स लंबे समय के लिए किसी खिलाड़ी को कप्तान के रूप में देखते हैं तो वे ऋषभ पंत ही हो सकते हैं.
Recent Comments