टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार को भारतीय टीम अभी भूली नहीं होगी. उनके पास वनडे सीरीज जीतकर इस हार का बदला लेने का यह एक अच्छा मौका है. भारतीय टीम के लिए एक अच्छी ख़बर है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को साउथ अफ्रीका बोर्ड ने आराम दिया है. वे अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि रबाडा ने टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी.
विराट कोहली के कैप्टेन्सी छोड़ने के बाद अब सभी फैंस को उम्मीद है कि उनके बल्ले से अब रन देखने को मिलेगा. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए एक और बुरी ख़बर है. एनरीच नोर्टजे भी चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. टीम के लिए एक अच्छी ख़बर भी है. क्विंटन डी कॉक वनडे टीम में टीम का हिस्सा होंगे. बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही टेस्ट से सन्यास ले लिया है. भारत की ओर से शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है. भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर जीत से घर वापसी करना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वे टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज में भी जीत दर्ज करें.
Recent Comments