टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 31 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उनके सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान मात्र 6 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने. देखते ही देखते 68 रनों के स्कोर के अंदर ही साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बाउमा और रासी वैन डर डुसेन की शतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 296 रनों का स्कोर खड़ा किया. टेंबा बाउमा ने 110 रन और वैन डर डुसेन ने नाबाद 129 रन बनाए.
भारतीय टीम 265 रन ही बना सकी
297 रनों के लक्ष्य के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान केएल राहुल 12 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला. शिखर धवन ने 79 रन और विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका, हालांकि, अंत में शार्दूल ठाकुर ने नाबाद 50 रन जरूर बनाए. लेकिन तब तक मैच भारतीय टीम की झोली से निकल चुका था. भारतीय टीम 50 ओवेरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बना सकी. शानदार शतक लगाने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज वैन डर डुसेनको प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Recent Comments