रांची(RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पत्र लिखकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के प्रति आभार प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एएफसी महिला एशिया कप 2022 में भाग लेने के लिए मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए पूरे एआईएफएफ परिवार को हार्दिक बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं. एएफसी महिला एशिया कप 2022 सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक है. हाल के दिनों में और इतनी बड़ी चैंपियनशिप की दूसरी बार मेजबानी करना देश में फुटबॉल का विकास अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के प्रयासों और दूरदर्शिता का परिणाम है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में संक्रमण की स्थिति के कारण वे शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकेंगे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को बधाई और एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 के सफल आयोजन के लिए पूरी एआईएफएफ टीम को शुभकामनाएं दी है. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )