टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईसीसी ने इस साल 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए सभी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला इस बार का टी-20 वर्ल्डकप 16 अक्टूबर से शुरू होगा. वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूज़ीलैंड के साथ होगी. ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. पिछले टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर वर्ल्डकप का खिताब जीता था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 वर्ल्डकप को होस्ट करने जा रहा है. इस बार यह वर्ल्डकप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा.
12 टीमें लेंगी हिस्सा
टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप स्टेज में 12 टीमें हिस्सा लेंगी. ग्रुप 1 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और क्वालिफायर राउन्ड से क्वालिफाइ करने वाली 2 टीमें हिस्सा होंगी. वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और क्वालिफायर राउन्ड से क्वालिफाइ करने वाली 2 टीमें हिस्सा होंगी. भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में सबसे पहले मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होगा. इस दिन रविवार भी है तो ऐसे में दर्शकों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहेगा.
Recent Comments