टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए शामिल दो नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ ने मेगा ऑक्शन के ठीक पहले अपने 3-3 खिलाड़ियों के नामों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में लिया है. बता दें कि केएल राहुल से पहले विराट कोहली को आरसीबी में 2018 से 2021 के सीजन तक 17 करोड़ रुपए मिलते थे. केएल राहुल सबससे महंगे खिलाड़ी के साथ-साथ ही लखनऊ टीम के कप्तान भी होंगे. इससे पहले राहुल को पंजाब में 11 करोड़ रुपए मिलते थे. केएल राहुल के अलावा लखनऊ की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़) और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (4 करोड़) को टीम का हिस्सा बनाया है.

अहमदाबाद की कमान हार्दिक पंड्या को

वहीं अहमदाबाद टीम की बात करें तो इस टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को 15-5 करोड़ रुपए और ओपनर शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया है.