टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच केप टाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में भारतीय टीम ने चार बदलाव किये हैं. मैच में सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव और दीपक चाहर को मौका दिया गया हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठाया गया है. टॉस के दौरान केएल राहुल थोड़े कन्फ्यूज़ हो गए और वे चौथे खिलाड़ी का नाम ही भूल गए. ऐसा काभी-काभी ही देखने को मिलता है.
खराब गेंदबाजी रहा सबसे बड़ा कारण
भारतीय टीम में ये बदलाव पिछले दोनों मैचों में खराब गेंदबाजी को देखते हुए किया गया है. पिछले मैच में भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों के विरुद्ध बिल्कुल ही बेबस नजर आए थे. दूसरी वजह ये भी है कि भारतीय टीम 2024 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपने सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है.
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डि कॉक, यानेमन मलान, तेम्बा बवूमा (कप्तान), एडन मार्करम, रस्सी वान दर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहुक्वायो, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी नगीदी
Recent Comments