टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सय्यद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के वुमन्स सिंगल का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है. बाबू बनारसी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में सिंधु ने मालविका बांसोड को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-16 से हराकर यह खिताब जीता है. पहला सेट जीतने के बाद सिंधु ने विरोधी खिलाड़ी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और लगातार सेटों को जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.
बता दें कि पीवी सिंधु ओलिम्पिक में भी भारत के लिए दो मेडल जीत चुकी हैं. ओलिम्पिक के अलावा भी पीवी सिंधु ने अंतर्राष्ट्रीय लेवल के कई खिताब जीते हैं.
Recent Comments