टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराकर वनडे सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम नें 287 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 283 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. अंतिम समय में दीपक चहर की 54 रनों की पारी भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी.  

भारत का पहले गेंदबाजी का फैसला

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ और साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान 1 रन बनाकर ही चहर का शिकार बन गए. इसके बाद खतरनाक अफ्रीकी कप्तान टेंबा बाउमा भी तुरंत ही पवेलियन लौट गए. साउथ अफ्रीका के 70 रन पर ही 3 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद क्विंटन डी काक और  रस्सी वैन डेर डूसन के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी हुई. क्विंटन डी काक ने 124 रनों की पारी खेली वहीं रस्सी वैन डेर डूसन ने 52 रन बनाए. इन दोनों की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 287 रनों का स्कोर खड़ा किया.

मध्यकर्म बल्लेबाजों ने किया निराश

288 रनों के लक्ष्य में भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई. धवन ने 61 और विराट कोहली ने 65 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि, अंत में दीपक चहर की 54 रनों की पारी ने मैच में रोमांच जरूर ला दिया. लेकिन भारतीय टीम 283 पर ही ऑल आउट हो गई. इस हार के साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज को 3-0 से हार गई है. इसके पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.