टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार कोशिश में लगा हुआ है कि दूसरी टीमें पाकिस्तान दौरे पर क्रिकेट खेलने आयें. लेकिन बार-बार आतंकी खतरे के कारण दुनिया के दूसरे देश पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से बच रहे हैं. इसी कड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पाकिस्तान दौरे पर जाने से बचना चाह रही है. बीते दिनों लाहौर में हुए बम ब्लास्ट के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डरे हुए हैं. इसके कारण लग रहा है कि इस दौरे पर खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 मार्च से पाकिस्तान में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है. इस दौरे के ठीक पहले पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डरे हुए हैं. बता दें कि 24 साल में यह ऑस्ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा होने जा रहा है.  

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने अपना दौरा किया था रद्द

बता दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप के ठीक पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों की वजह से अपने दौरे को रद्द कर दिया था. इसके ठीक बाद इंग्लैंड की टीम ने भी पाकिस्तान दौरे से मना कर दिया था. पूर्वी पाकिस्तान के लाहौर में हाल ही में भीड़-भाड़ वाले बाजार में बम विस्फोट हुआ था. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. इसके बाद इस दौरे पर संशय बन गया है.