टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साउथ अफ्रीका दौरे पर शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी तैयारियों में लग गई है. इस दौरे को लेकर बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. इसके साथ स्पिनर कुलदीप यादव की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. इनके अलावा युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को भी टीम में जगह मिली है. 21 वर्षीय रवि बिश्नोई को पहली बार वनडे और टी-20 दोनों टीम का हिस्सा बनाया गया है.

कुलदीप यादव को मिली टीम में जगह

खराब फॉर्म के चलते कुलदीप यादव को पिछले साल वनडे और टी-20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद जाकर उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम में जगह मिली है. वहीं इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज बुमराह और शमी को आराम दिया गया है. मगर, उम्मीद जताई जा रही थी कि रवींद्र जडेजा की सीरीज में वापसी होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं.

बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 से 20 फरवरी के बीच सभी मैच खेले जाएंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे.

ये हैं घोषित टीम

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.