टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल नीलामी से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच चुके हैं. वहां वे अपनी टीम की आगे की तैयारियों की प्लानिंग में हिस्सा लेंगे. बता दें कि 12 और 13 फरवरी को आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. इसलिए धोनी चेन्नई में टीम मैनेजमेंट के साथ जुड़ कर नीलामी के लिए अपने खिलाड़ियों को टारगेट करेंगे और रणनीति बनाने में हिस्सा लेंगे. CSK ने अपने ट्विटर पर धोनी की एक तस्वीर पोस्ट कर धोनी की चेन्नई पहुंचने की जानकारी दी.
बता दें कि इस बार के आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमें स्टार खिलाड़ियों को टारगेट करने के इरादे से उतरेंगी. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई की ने अभी चार खिलाड़ियों को रिटेन किया हुआ है. इसमें धोनी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा और रितुराज गायकवाड़ को चेन्नई ने रिटेन किया है. चेन्नई की टीम की कोशिश होगी कि वह अपने कोर टीम के बाकी खिलाड़ियों को फिर से टीम में शामिल करें. ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि सैम करन, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा को फिर से टीम में शामिल करें.
Recent Comments