टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईसीसी ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का बैन लगा दिया है. ब्रेंडन टेलर पर 2019 में भारतीय व्यवसायी द्वारा स्पॉट फिक्सिंग की पेशकश की रिपोर्ट समय पर नहीं करने के कारण यह बैन लगाया गया है. इसके साथ ही टेलर इस दौरान कोकीन लेने के कारण डोप टेस्ट में भी फेल हो गए थे. इसके लिए आईसीसी ने उन्हें एक महीने क लिए निलंबित किया है.
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा है कि टेलर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. टेलर ने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के चार प्रावधानों (अनुच्छेद 2.4.2, 2.4.3, 2.4.4 और 2.4.7) का उल्लंघन किया है. इककके बयान के ठीक पहले ब्रेंडन टेलर ने अपने ट्विटर हैन्डल पर चार पेज का लेटर पोस्ट कर इस पूरे मामले की जानकारी दी थी.
कोकीन के कारण ब्लैकमेल किया गया था
बता दें कि टेलर ने 24 जनवरी को खुलासा किया था कि एक भारतीय व्यवसायी के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने कोकीन ली थी. जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया गया था. टेलर ने बताया था कि 2019 में भारतीय व्यवसायी द्वारा उन्हें स्पॉट फिक्सिंग की पेशकश की गई थी. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने नहीं की थी. इसके लिए उन्हें प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है.
Recent Comments