टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराने के बाद अब सेमी फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच बुधवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्डकप में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारत ने अभी तक चार बार अंडर-19 वर्ल्डकप का खिताब जीता है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए बहुत ही मुश्किल चुनौती होने वाली है.

बता दें कि टीम इंडिया ने शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 112 रनों का लक्ष्य रखा. इसका पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 0 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह का विकेट गंवा दिया. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और शेख रशीद ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. रघुवंशी ने 65 गेंदों पर सात चौके की मदद से 44 रन और शेख रशीद ने 26 रनों की पारी खेली. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाज वापसी करते नजर आए लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. भारतीय टीम ने 30.5 ओवर्स में ही पांच विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर इस मैच जीत लिया. भारतीय टीम को कौशल तांबे ने शानदार छक्का लगाकर जीत दिलाई. वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रिपोल मोडल ने चार विकेट चटकाए.