धनबाद(DHANBAD): देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया के अधिकारियों के लिए एक और सुखद खबर . पीआरपी के बाद अब उन्हें स्मार्टफोन परचेज करने के लिए₹60000 तक का भुगतान होगा. भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है.
अधिकारियों को उनको ग्रेड के अनुसार स्मार्टफोन के लिए राशि का भुगतान होगा. E 9 ग्रेड वाले अधिकारियों को₹60000 मिलेंगे. E 7 अथवा E 8 ग्रेड के अधिकारियों को ₹50,000, E 4 स्तर के अधिकारियों को ₹40000 और E3 ग्रेड के अधिकारियों को ₹30000 का भुगतान होगा. स्मार्टफोन के लिए राशि की मांग अधिकारी लंबे समय से कर रहे थे. अन्य महारत्न पीएसयू में जैसे ही यह योजना लागू की गई, उसी समय से यह मांग उठने लगी थी.
दरअसल, कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर ही इस योजना के लागू होने की उम्मीद थी. लेकिन मजदूर संगठनों के विरोध की वजह से इसे टाल दिया गया था. अब इस योजना को लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इससे कोयला में अधिकारियों में प्रसन्नता है
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments