धनबाद (DHANBAD) : बालू का अवैध परिवहन रुक  नहीं रहा है. जिला खनन टास्क फोर्स करवाई करता है, लेकिन बालू माफिया हो या कोयला माफिया कोई ना कोई जुगाड़ से कोयला बालू का परिवहन करते ही है. सरकारी अधिकारी जब भी सड़क पर उतरते हैं, तो उन्हें सफलता मिलती है. सुबह-सुबह शहर की सडको पर बालू लोड वाहन जहां -तहा खड़े दिख जाते है. यह अलग बात है कि बालू लोड वाहन जगह बदलते रहते है.  

बताया गया है कि उपायुक्त  आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को  पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक ट्रक को जब्त किया है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में आज दोपहर लगभग 12:45 बजे जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक  बिनोद बिहारी प्रमाणिक,  सुमित प्रसाद,  बसंत उरांव एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया.  

जांच के क्रम में पूर्वी टुण्डी से गोविन्दपुर की ओर आ रहे एक ट्रक, रजिस्ट्रेशन नंबर यू.पी. 78 ए.टी. 5166, को बिना परिवहन चालान के बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद ट्रक को जब्त कर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत पूर्वी टुण्डी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.