कटिहार (KATIHAR): देशभर में आतंक का दूसरा नाम बन चुका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अब ठगों के लिए भी कमाई का जरिया बनता जा रहा है. बिहार में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की फिरौती कि मांगी की है. साथ ही डराने के लिए उन्होंने व्हाट्सएप पर बिश्नोई की तस्वीर तक लगा दी थी. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह घटना बिहार के कटिहार जिले की है, जहां एक स्थानीय निवासी को अनजान नंबर से कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पीड़ित जब इस घटना को लेकर कटिहार पुलिस के पास पहुंची, तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. 

कटिहार एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया जिसके बाद छानबीन और तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है. एक की गिरफ्तारी कटिहार से हुई जबकि दूसरा आरोपी किशनगंज के पास से पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के नाम का डर दिखाकर आसानी से पैसे ऐंठना चाहते थे. 

इधर पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पहले व्हाट्सएप डीपी में बिश्नोई की तस्वीर लगाई, फिर धमकी भरे मैसेज भेजे ताकि पीड़ित डर जाएँ. पुलिस के मुताबिक, इनका किसी भी संगठित गैंग से कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन नाम और तस्वीर के जरिए फर्जी दहशत फैलाकर वसूली की कोशिश की गई है. वहीं कटिहार पुलिस अब इस मामले को साइबर क्राइम और संगठित ठगी के नजरिए से देख रही है और आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. 

साथ ही SP कटिहार ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह की धमकी या फिरौती संबंधी मैसेज मिले, तो वे घबराएं नहीं और तुरंत पुलिस को सूचित करें.