रांची(RANCHI): झारखण्ड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. मतदातन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी अपने घर से निकल कर मतदान करें और एक मज़बूत लोकतंत्र में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.
सुबह 9 बजे तक 17.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद, मतदाता उत्साह में थे और मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भी अच्छी-खासी भागीदारी देखी गई. इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए जोरदार प्रचार किया.
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. सभी 300 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. रांची स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय एक बड़ी स्क्रीन पर प्रत्येक बूथ पर गतिविधियों की सीधी निगरानी कर रहा है. रवि कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया और सीईओ, डीईओ और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है. हालाँकि, बूथ संख्या 243 पर ईवीएम मशीन का चौथा बटन काम नहीं कर रहा है, ऐसी शिकायतें मिली हैं. वहां ईवीएम बदलने की प्रक्रिया चल रही है. मतदान आज शाम 5 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि मतदान प्रतिशत के नवीनतम आंकड़े हर दो घंटे में जारी किए जाएंगे. अब तक पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है.
बता दें कि घाटशिला में कुल 255823 मतदाता हैं, जिनमें 124899 पुरुष और 130921 महिला मतदाता हैं. मतदान केंद्र पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि वे चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. वे अपने भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए वोट देने आए हैं.

Recent Comments