रांची(RANCHI): झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी का शानदार आगाज रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ में हुआ है.पहले मैच में जापान ने मलेसिया को 3.0 से शिकस्त दी. दूसरे मैच में चाइना को कोरिया ने 1.0 से पराजित किया. वहीं तीसरे मैच में इंडिया ने थाईलैंड को 7.1 से मात देकर जीत के साथ अपना दम खम दिखाया है. इंडिया टीम अपनी धरती पर मैच खेल रही है. इसका फायदा भी सीधे तौर पर टीम को मिला. पूरा स्टेडियम "जीतेगा जीतेगा इंडिया जीतेगा"के नारे से गूंज रहा था.
इंडिया टीम की तमाम खिलाड़ी उत्साहित थी.बीच बीच में उनका हौसला दर्शक बढ़ा रहे थे.दर्शकों से के प्यार और अपनी मेहनत के बदौलत टीम इंडिया ने करारी शिकस्त थाईलैंड को दी है. इस मैच के बाद टीम थाईलैंड का मनोबल काफी कमजोर हुआ है.लेकिन एक बार फिर नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है.टीम थाईलैंड का कहना है कि जहां चूक हुई उसपर हम मंथन करेंगे.
टीम इंडिया की कप्तान और कोच ने बताया कि हम एक बेहतरीन रणनीति के साथ मैदान में उतरे थे. किसी भी टीम को हम हल्के नहीं ले सकते है. थाईलैंड के साथ मैच में सभी खिलाड़ियों में बेहतर किया है. लेकिन आगे और भी कई टीम के साथ मैच है उनमें भी हम मजबूती के साथ उतरेंगे.
Recent Comments