टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अब आम लोगों का क्या कहना जब प्रधानमंत्री जी का भी चालान कट जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है की प्रधानमंत्री की गाड़ी का चालान कटा है पर उन्होंने अभी तक उस चालान का भुगतान नहीं किया है.
दरअसल आर्यन सिंह नामक एक व्यक्ति ने X पर पोस्ट कर यह दावा किया है कि मोदी जी की गाड़ी के 3 चालान बकाया है. पोस्ट में लिखा है, 'Dear @narendramodi ji
Your Vehicle no DL2CAX2964 has 3 challans pending, kindly pay the challan on time and avoid any such violation next time'. इस पोस्ट पर प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, और दिल्ली ट्राफिक पुलिस को टैग किया गया है.
हालांकि इस पोस्ट में ट्रैफ़िक के नियमों का उल्लंघन का जिक्र भी किया गया है. साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है जिसमें पीएम के काफिले में इस्तेमाल की गई टोयोटा LC300 नजर आ रही है.
ऐसे में इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जिसमें कुछ लोगों का कहना है कि नियमों का पालन सभी को करना चाहिए, चाहे वह पीएम हो या कोई भी आम नागरिक. वहीं दूसरी ओर इस पोस्ट को खूब लोकप्रियता भी हासिल हो रही है.
क्या पीएम भरेंगे चालान
अब, जैसा कि पोस्ट में सुझाव दिया गया है कि पीएम मोदी को कारों के लिए जुर्माना भरना चाहिए, यह पूरी तरह से गलत है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पीएम के बेड़े/राज्य की कारों में इस्तेमाल की जाने वाली कारों का चयन और स्वामित्व सरकार या एनएसजी द्वारा किया जाता है और वे उच्च गणमान्य व्यक्तियों के लिए आरक्षित होती हैं. इसलिए उन्हें अपनी ओर से जुर्माना भरने की जरूरत नहीं है.
Recent Comments