Tnp sports:-रेलवे खेल और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देते रहती है. समय-समय पर खेलों के आयोजन के साथ-साख प्लेयर्स को नौकरी के तौर उनकी जिंदगी को संवारती है. आए दिन रेलवे के योगदान हमे सुनने को मिलता रहता है.झारखंड के प्लेयर्स को दक्षिण पूर्व रेलवे हमेशा से हॉकी खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित रहा है. कई हॉकी प्लेयर्स को रेलवे ने नौकरी दी है. रेलवे ने इसबार एक और हॉकी प्लेयर को नौकरी का ऑफर दिया है. जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य और झारखंड की बेटी रोपनी कुमारी को दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से नौकरी का ऑफर दिया. रोपनी कुमारी डिफेंडर है औऱ फिलहाल अभी बेंगलुरु में जूनियर वर्ल्ड कप के लिए बेंगलुरु में चल रहे राष्ट्रीय कैंप में शामिल है.
प्लेयर को करियर की चिंता नहीं रहती
झारखंड में रोपनी कुमारी को ऑफर लेटर मिलने के बाद खिलाड़ियों में खुशी की लहर है . झारखंड हॉकी के पदाधिकारी मनोज कोनबेगी ने भी इससे रेलवे का एक बढ़ि.या कदम बताया . उनका मानना है कि किसी प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ी को इस तरह के ऑफर लेटर मिलने से खिलाड़ी के साथ पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है. इस तरह के अवसर आने से खिलाड़ी अपने भविष्य की अनिश्चितता से उबर पाते हैं. उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ियों के मन में निश्चितता आती है, तो उनका मनोबल बढ़ता है और प्रदर्शन में सुधार होता है.
रेलवे रही है मददगार
रेलवे हमेशा झारखंड के हॉकी प्लेयर्स के लिए मददगार साबित होती रही है. मनोज कोनबेगी और झारखंड हॉकी ने इसके लिए रांची रेल मंडल के डीआरएम और अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया, जिनकी मदद से ही ऐसा संभव हो पाया है. पिछले चार से पांच सालों में झारखंड के छह से अधिक महिला हॉकी खिलाडियों को रेलवे में नौकरी मिली है.
Recent Comments