टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में जयराम महतो और उनकी पार्टी भले ही खरे शब्दों का इस्तेमाल करती हो पर बात सटीक कहती है. ऐसे में JSSC CGL पेपर लीक मामले पर एक बार फिर टाइगर जयराम महतो की पार्टी ने X पर पोस्ट कर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पर सीधा निशान साधा है. पोस्ट में लिखा है, 
' The Artist 🌝
JSSC PGT , Lab Assistant, CGL January, CGL September
CGL मामला जब कोर्ट में था, आयोग ने वादा किया था कि आगे की प्रक्रिया प्रकाशित नहीं की जाएगी फिर भी आयोग ने रिजल्ट जारी कर DV करा लिया और छात्रों को एक दूसरे से लड़ाने का कार्य किया.'

इस पोस्ट के जरिए ये बात तो साफ हो रही है जयराम की पार्टी सीधा आयोग पर जुबानी हमला कर रही है. ऐसे में सोचने वाली बात यहाँ ये है की जब JSSC CGL पेपर लीक का मामला कोर्ट में लंबित था और आयोग ने यह भी वादा किया था की वह रिजल्ट प्रकाशित नहीं करेगा, उसके बावजूद भी आयोग कि तरफ से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की तारीख क्यों निकाली गई थी. यहाँ तक की जनवरी के महीने में कई अभियर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी हुआ था.

ऐसे में क्या सचमुच जयराम की पार्टी, जो छात्रों को एक दूसरे से लड़ाने का दावा कर रही है वह, आयोग की सोची समझी साजिश थी. क्या आयोग की तरफ से DV लिस्ट निकाल कर और वेरीफिकेशन की प्रक्रिया कराकर छात्रों के बीच फूट डालने की कोशिश की जा रही थी. या फिर DV लिस्ट की आड़ में, आयोग पेपर लीक का मामला दबाना चाहती थी?

बता दें की JSSC CGL पेपर लीक का मामला फिलहाल कोर्ट में है और CID इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही इस मामले में करीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.