टीएनपी डेस्क - अजीब तरह का समय चल रहा है. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आखिर यह कौन सा युग चल रहा है. रिश्तों की डोर इस तरह से तार तार हो रही है कि कोई बोलने की स्थिति भी नहीं है. ऐसा ही एक मामला उड़ीसा के रायगढ़ा में आया है जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया गया है. हम एक ऐसे शादी की बात कर रहे हैं जिससे गांव वाले पूरी तरह से भड़क गए हैं.

जानिए पूरे मामले को विस्तार से, कहां का और क्या है मामला

रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना ओडिशा के रायगढ़ा में हुई है जहां एक चाचा ने अपनी भतीजी से शादी कर ली. इस शादी से स्थानीय गांव वाले काफी नाराज थे. गांव वालों ने इस शादी को अमान्य कर दिया और दोनों को सजा देने का फैसला लिया.गांव वालों ने इन दोनों को ऐसी सजा दी जो चर्चा में आ गई है. इस दंपती को अपमानित करने के लिए गांव वालों ने एक हल बनवाया और उसमें बैल की जगह इन दोनों को जोड़ दिया और खेत जोतने लगे. इस घटना को स्थानीय लोग देख रहे थे.वहीं इससे संबंधित वीडियो जो वायरल हुआ तो लोगों को यह पता चला कि गांव वालों ने किस प्रकार से इस दंपती को सजा दी.कुछ लोग गांव वालों की इस कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं.