Tnp sports:- भारतीय टीम क्रिकेंट के महासंग्राम में शानदार खेल दिखकर कप की दावेदारी जता दी है. वही भारतीय टीम को 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाले कैप्टन कूल माही की झलक दिखाई नहीं पड़ रही. लिहाजा फैंस की निगाहे स्टेडियम में उनके दीदार के लिए तरस सी गई है. इस बीच एमएस धोनी की वाइफ साक्षी ने धोनी की एक झलक फैंस को दिखाई. सोशल मीडिया में उनके फोटो शेयर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस भी धोनी की झलक पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं औऱ साक्षी भाबी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
वाइफ साक्षी ने दिखाई धोनी की तस्वीर
महेंद्र सिंह धोनी भले ही सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. बेहद ही कम ही तस्वीर उनकी दिखाई पड़ती है. हालांकि, एमएस धोनी की वाइफ साक्षी अक्सर उनकी झलक फैंस को दिखाते रहती है. हाल ही में दिवाली पार्टी से एमएस धोनी और अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमे धोनी सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं साक्षी पीछे से उनके कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुरा रही है. दोनो कपल की ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है . यूजर्स माही भाई की झलकर देखकर अपना प्यार उनपर लुटा रहे हैं. दोनों की फोटो देखकर उनके फैंस काफी खुश है औऱ बधाई बी दे रहे हैं.
कुछ घंटों में ही मिले लाखो लाइक
इंस्टाग्राम पर धोनी और साक्षी की यह तस्वीर इतनी पसंद की जा रही ही की कुछ घंटों में ही लाखों लाइक मिल गये. सिर्फ 9 घंटे में 5 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग ने इस तस्वीर को लाइक कर चुके थे. इसके साथ ही ढेर सारे कॉमेंटस भी फैंस ने किया . कपल की इस तस्वीर पर सभी ने उन्हें बधाईयां दी . एक यूजर ने तो माही और साक्षी की जोड़ी पर कामेंट करते हुए लिखा कि आप दोनों को मेरी उम्र भी लग जाए . इसके साथ बहुत सारे लोगों ने दिल वाली इमोजी भी लगाई . एक युजर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मे उनके नहीं दिखाई पड़ने पर लिखा कि, माही सर को बहुत याद कर रहें हैं. आपको बता दें कि पिछले t20 वर्ल्ड कप में एम एस धोनी को टीम में एक स्पेशल मेंटर की जगह दी गई थी, लेकिन इस बार वर्ल्ड कप 2023 में वो मेंटर के रूप में शामिल नहीं हुए हैं.
Recent Comments