पलामू (PALAMU) : न उम्र की सीमा हो, न जनम का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, देखे केवल मन...पलामू की एक बच्ची की मां ने प्यार में हर सीमा को तोड़ दिया. जब जमाने को इसकी खबर लगी तो तमाम हो हल्ले के बाद हुआ वही, जो प्रेमी जोड़े चाहते थे. शादीशुदा होने के बाद भी विवाहिता और उसके प्रेमी ने साथ जीने मरने की कसम खायी. समाज ने भी यह हाल देखा तो दोनों को साथ ही रहने का फरमान सुना दिया.
क्या है मामला
गोइंदी के टंकू सिंह की पत्नी रेश्मी देवी (25वर्ष) का प्रेम प्रसंग कुसडीह-बनई के अरूण मोची (19वर्ष) के साथ पिछले दो वर्ष से चल रहा था. पति और सास, ससुर के घर से बाहर रहने के कारण रेश्मी अपने प्रेमी के साथ अक्सर मिला करती थी. अरूण यात्री बस से अक्सर गोइंदी आया करता था और रेश्मी के साथ समय बिताता था. ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो समाजिक परिवेश बेहतर रखने के लिए दोनों को पकड़ा. महिला रेश्मी देवी का अक्सर पति के साथ विवाद होता था. इस कारण महिला कभी भी अपने ससुराल में स्थिर से नहीं रहती थी. इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो रहा था. प्रेमी के पकड़ में आने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई.
पांच साल पहले हुई थी शादी
महिला की शादी वर्ष 2017 में हुई थी. उसका मायका मेदिनीनगर के चियांकी में है. महिला और उसके प्रेमी को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने बैठक की और महिला को पारिवारिक मामले की जानकारी देते हुए समझाने का भरपूर प्रयास किया. ग्रामीणों ने उसके और बच्चे के भविष्य बारे में भी उसे बताया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने को तैयार थी. प्रेमी भी उसकी हां में हां मिला रहा था. कई घंटे तक समझाने का दौर चला, लेकिन नतीजा प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे का साथ छोड़ने को राजी नहीं थे.
आगे क्या
इस क्रम में महिला के पति का भी पक्ष लिया गया. फोन पर ही पूरी बात सुनने के बाद उसके पति ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया. इसके बाद में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में महिला को उसकी रजामंदी से और प्रेमी के एकरारनामे के बाद उसकी छोटी बेटी के साथ शुक्रवार को उसके प्रेमी के घर भेज दिया गया. ग्रामीणों की बैठक में गोइंदी के मुखिया परीखन पासवान, पंसस महेन्द्र भारती, मनोज सिंह, कन्हाई सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments