धनबाद (DHANBAD) : कबाड़ के हाथी के बाद कबाड़ का घोड़ा. जी हां ,धनबाद क्लब के सामने लुबी सर्कुलर रोड पर आप कबाड़ का विशालकाय हाथी तो देख ही रहे होंगे. यह तो अब सेल्फी पॉइंट बन गया है. अब आप एसएसएलएनटी कॉलेज के पास इसी सड़क पर एक सप्ताह के भीतर कबाड़ का घोड़ा भी देख सकेंगे. घोड़े पर एक महिला सवारी करती दिखेगी और देगी कुछ सुंदर संदेश. एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण की दास्तां सुनाएगी, वहीं गंदगी और प्रदूषण के मामले में कलंक ढो रहे धनबाद को स्वच्छता का संदेश भी देगी. यह बनाने वाले हैं धनबाद के अर्जुन रामपाल.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ाना मकसद
अर्जुन रामपाल का कहना है कि इस सड़क के अगल बगल महिला कॉलेज है. आज के जमाने में महिलाओं के लिए असंभव नाम की कोई चीज नहीं. जेंडर विभेद कोई मसला नहीं. यही हौसला महिलाओं में जगाने और उन्हें उनके भीतर की ताकत का अहसास कराने के लिए इसे बनाने का ख्याल आया. साथ ही गंदगी और प्रदूषण मामले में कलंक झेल रहे धनबाद के लिए भी एक संदेश देने की ख्वाहिश मन मे थी. स्वच्छता मिशन के तहत भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
कबाड़ भी बेकार नहीं होते ,तरीका मालूम होना चाहिए
बकौल अर्जुन रामपाल, कबाड़ का कोई उपयोग नहीं करते, जबकि कबाड़ की कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिस को रि-साइकिल हम नहीं कर सकें. उन्होंने सिफर के प्रयास की याद दिलाई जब कोयले से ज्वेलरी बनाने का काम हुआ और लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया. अर्जुन रामपाल का कहना है कि इस घोड़े में लगी सामग्रियां कुछ तो नगर निगम से प्राप्त हुई ,कुछ कबाड़ से उन्होंने जुगाड़ किया. उनका दावा है कि एक सप्ताह के भीतर यह काम पूरा हो जाएगा और लोग कबाड़ के घोड़े का दीदार कर पाएंगे.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
Recent Comments