टीएनपी (TNP DESK) – मोटापा लोगों को अक्सर परेशान करता है. कई लोग अपने मोटापे को कम करने के लिए जिम (gym) जाते है, तो कई लोग मॉर्निंग वाक (morning walk) के साथ एक्सर्साइज़ (exercise) करते हैं. वहीं कुठ लोग ऐसे भी होते है जो अपने मोटापे के कारण खुद को लोगों से अलग मानते है और इस कारण वो अपने कॉनफिडेन्स (low confidence) को नुक्सान पहुंचाते है. लेकिन 200 किलो वजन होने के बावजूद रफीक को ऐसी कोई परेसानी या दुख नहीं है. बता दें कि बिहार (bihar) के कटिहार (katihar) जिले के रहने वाले रफीक (rafiq) का वजन दो क्विंटल यानी दो सौ किलो है. इसके बाद भी वे काफी खुश और मस्त मिजाज आदमी हैं. वह भरपूर खाना खाते हैं और अपनी मोटरसाइकल से जिला भर की सैर करते हैं.
खाने-पीन से मिलती है खुशी
रफीक की उम्र 30 साल है. बात अगर रफीक के एक समय की डाइट कि करें तो उसमें 3KG चावल, 2KG आटे की रोटियां और 2 लीटर दूध शामिल है. वहीं रफीक ने दो शादियां भी की हैं. लेकिन मोटापे की वजह से बच्चे नहीं हुए. रफीक की माने तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी खाने-पीन से ही मिलती है. हालांकि मोटापे की वजह उन्हें कई बीमारियों भी हैं. लेकिन फिर भी खाने के प्रति उनका प्रेम हमेशा की ही तरह बरकरार है.
इनवाइट करने से डरते है पड़ोसी और रिश्तेदार
रफीक की डाइट इतनी ज्यादा है कि उनके पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें किसी भी दावत में इनवाइट करने से पहले दस बार सोचते है. लोगों का कहना है कि इसके पीछे का कारण उनकी खाने की भूख ही है. सभी जानते हैं कि अदनान कई आदमियों का खाना अकेले ही खा जाते हैं.
Recent Comments