लोहरदगा (LOHARDAGA) – बहुत मशहूर फिल्म हुई है- एक फूूल दो माली। लेेकिन यह खबर दो फूल एक माली की है। जिसमें प्रेम है लबरेज़। जुनून है लबालब। जिसके नतीजे में मंडप एक बना, दुल्हा भी एक ही था, लेकिन दुल्हन दो थीं। प्रेम की अनूठी ऐसी कहानी जनवरी 2021 में छत्तीसगढ़ के बस्तर से आई थी। तब लड़के का नाम था चंदू मौर्य और उनकी प्रेमिका पत्नी के नाम थे- सुंदरी कश्यप और हसीना बघेल। चंदू ने तब बीबीसी के आलोक पुतुल से कहा था, "मैंने दोनों लड़कियों से प्यार किया था और किसी को धोखा नहीं दे सकता था. मन में थोड़ा सवाल था. लेकिन जब दोनों इस शादी के लिए तैयार हो गईं तो मैं भी राज़ी हो गया." अब एक साल बीत गया, कहानी वही है, महज़ पात्र बदल गए हैं। राज्य भी छत्तीसगढ़ का पड़ोसी झारखंड। जिला लोहरदगा के भंडरा प्रखंड का बंडा गांव. यहां एक युवक ने एक ही साथ दो युवतियों से शादी रचाई. पंचायत, ग्रामीण और माता-पिता की सहमति से ग्रामीणों ने इनकी शादी भी कराई. खास बात यह है कि शादी से पहले ही दूल्हा एक बच्चे का पिता बन चुका था. एक प्रेमिका से एक बच्चा है.

 

क्या है मामला

भंडरा प्रखंड के बंडा गांव में रविवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली. भंडरा प्रखंड के बंडा गांव के संदीप उरांव नामक एक युवक ने एक साथ दो युवतियों के साथ एक ही समय पर विवाह किया. इस दौरान इनके बच्चे भी मौजूद रहे. युवक का एक युवती से तीन वर्ष तो दूसरी युवती से एक वर्षो से प्रेम प्रसांग चल रहा था. इनमें से एक युवती का एक बच्चा भी है. कई बार विवाद भी हुआ. मामला गांव तक पहुंचा और आखिर रविवार को बंडा गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर इन दोनों युवतियों के साथ युवक की शादी करा दी. 

इतने दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

आकाशी पंचायत के बंडा पतरा टोली गांव निवासी युवक संदीप उरांव (पिता स्व पति उरांव) का प्रेम प्रसंग पिछले तीन वर्षों से गडरपो पंचायत के धनामुन्जी गांव निवासी कुसुम लकड़ा (पिता सुकरा उरांव) से चल रहा था. विवाह के पहले ही दोनों के एक बेटे भी हैं. वहीं दूसरी युवती पतरातू महतो टोली निवासी स्वाति कुमारी (पिता विश्राम उरांव) के साथ युवक का प्रेम प्रसंग एक वर्ष पहले बंगाल के ईट भट्ठा में मजदूरी करने के दौरान शुरू हुआ. एक युवक के साथ दोनों युवतियों का प्रेम प्रसंग रहने के कारण कई बार तीनों के बीच विवाद भी हुआ करता था. लेकिन इस बार मामला शांत नहीं होने पर ग्रामीणों और घर वालों की सहमति से दोनों युवतियों का विवाह रविवार को सामाजिक बैठक कर संदीप उरांव के साथ कराया गया. इस मौके पर गांव के कई बुद्धजीवी ग्रामीण और दोनों महिलाओं के परिजन भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा