26 अगस्त 2021 को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से लोकप्रिय उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल के तीसरे उपन्यास "यार जादूगर" के आवरण पृष्ठ का लोकार्पण किया गया।
2016 में डार्क हॉर्स एवं वर्ष 2019 में औघड़ उपन्यास के अपार सफलता के बाद से ही नीलोत्पल के प्रशंसकों एवं हिंदी साहित्य जगत में नीलोत्पल के तीसरे उपन्यास को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। अपनी अनूठी भाषा शैली एवं सामाजिक, राजनीतिक आदि हरेक मुद्दे पर मुखरता के साथ अपनी बात रखने वाले नीलोत्पल वर्तमान समय में हिंदी साहित्य के सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखकों में एक हैं।
" यार जादूगर" के आवरण पृष्ठ के लोकार्पण के अवसर पर उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि हिंदी उपन्यास जगत में जादुई यथार्थवाद विधा में बहुत कम लिखा गया है। ऐसे में हिंदी के पाठकों के लिए यह उपन्यास बिल्कुल नया होगा। उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह इस उपन्यास से जुड़ा गीत भी रिलीज किया जाएगा जिसे मुंबई के मशहूर संगीत निर्माता कंपनी शिला देवी फिल्म्स ने बनाया है।
फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर हिंदी रचना संबंधी समीक्षात्मक चर्चा के साथ सक्रिय रहने वाले युवा लेखक नीलोत्पल मृणाल ने हिंदी लेखक एवं पाठकों के रिश्ते को एक नया आयाम दिया है।इसके साथ ही "बुकेल्फी" एवं उपन्यास के गीत को खुद अपनी आवाज में गाकर नीलोत्पल ने हिंदी जगत को प्रचार माध्यम के नए तरीके से भी परिचय कराया।
ज्ञात हो कि नीलोत्पल मृणाल द्वारा रचित डार्क हॉर्स एवं औघड़ उपन्यास भी हिंदी के पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। इनके प्रकाशकों की माने तो देश विदेश में इन दोनों उपन्यास की एक लाख से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं।इन दोनों उपन्यास के लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन दोनों के फिल्म एवं वेब फिल्म राइट्स बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता कंपनी द्वारा खरीदे जा चुके हैं।
फेसबुक लाइव के दौरान नीलोत्पल ने बताया कि युवा हिंदी पाठकों के बीच आजकल ऑडियो बुक का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है ।
नवीनतम उपन्यास "यार जादूगर" के प्रकाशन से पहले ही इसके ऑडियो राइट्स विश्व प्रसिद्ध ऑडियोबुक निर्माता कंपनी स्टोरी टेल ने खरीद लिया है।
फेसबुक एंड यूटयूब पर लाइव देख रहे हजारों प्रशंसको से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि यार जादूगर इस वर्ष के अक्टूबर महीने तक पाठकों को उपलब्ध होगी एवं जल्द ही इस उपन्यास का प्री बुकिंग लिंक फेसबुक आदि के माध्यम से शेयर किया जाएगा। इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से जुड़े उनके हजारों प्रशंसकों ने उन्हें बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया जिसमें नीलोत्पल के गृहनगर दुमका के उनके सहयोगी कृष्ण कुमार, सूरज सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव कुमार, अनुराग पाठक, ऋतुराज कश्यप आदि प्रमुख हैं।
Recent Comments