रांची(RANCHI)- झारखंड की राजधानी रांची के झिरी मे स्थित डम्पिंग यार्ड मे पूर्व मिस झारखंड और मोडल सुरभि ने रैम्प वाक करते हुए एक विडिओ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडिओ में सुरभि लाल रंग के ड्रेस मे कचरे के ढेर के बीचों बीच रैम्प वाक करती हुई नजर या रही हैं. जिसे ड्रोन के जरिए विभिन्न एंगल से शूट किया गया है.
नगर निगम तथा सरकार का ध्यान खिचने के लिए उठाया ये कदम
सुरभि बताती हैं की रिंग रोड से होकर जब भी वह या शहरवासी इधर से गुजरते हैं तो इस डम्पिंग यार्ड से बहुत तेज बदबू आती है. बदबू इतनी ज्यादा होती है की कार का शीशा बंद होने के बावजूद भी बदबू आता है. सरकार या नगर निगम कोई भी इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. इसी लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया.
कचरे के ढेर के बीच शूट करना बेहद डरावना था
सुरभि बताती हैं की जब वो शूट करने पहुंची तो कचरे के पहाड़ को देखकर डर गई. बहुत ही तेज बदबू या रही थी, चारों तरफ गीले कचरे थे, आस-पास कुछ मृत जानवर भी थे। यह सब बहुत डरावना था. पर प्रशासन का ध्यान इस ओर लाने के लिए यह जरूरी था. रैम्प वाक करते हुए सुरभि के पाँव कचरे मे धस रहे थे। सुरभि बताती है की शूट के बाद उन्हे स्किन इन्फेक्शन भी हो गया, जिसके बाद वे डॉक्टर से भी मिली.
Recent Comments