पलामू ( PALAMU) - आज भी दुनिया में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है, इसका जीता जागता उदाहरण हैदरनगर के इस्लामगंज निवासी यासीन अंसारी की पुत्री तबस्सुम आरा. हुआ यू कि डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर हैदरनगर के बिलासपुर गांव निवासी भोला सिंह बैठे थे. उन्हीं के बगल में हैदरनगर के इस्लामगंज निवासी तबस्सुम आरा भी अपने बीमार बच्चे को लेकर बैठी थी. अचानक भोला सिंह वहां से रेलवे स्टेशन के बाहर चले गये. इस बीच तबस्सुम आरा की नजर वहां पड़े नोटों की गड्डी पर पड़ी. तबस्सुम नोटों की गड्डी को उठाकर रेलवे स्टेशन के बाहर बगल में बैठे शख्स को ढूंढने लगी. वह उन्हें जानती पहचानती भी नहीं थी. रेलवे स्टेशन के बाहर एक पेड़ के समीप उन्हें खड़ा देख तबस्सुम ने उनके पास जाकर नोट की गड्डी उन्हें दी. उसने कहा कि आप जहां बैठक थे, यह वहीं गिर गया था. मेरी नजर गई तो मैने उठाकर आपको खोजना शुरू किया. भोला सिंह व वहां मौजूद हैदरनगर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय की आंखे फटी की फटी रह गई. भोला सिंह ने अपना पॉकेट देखा तब पता लगा की उनका पैसा गायब हैं. उन्होंने बताया कि उस गड्डी में चालीस हजार रुपए थे. महिला की इस ईमानदारी की चर्चा डालटनगंज रेलवे स्टेशन व आस पास जंगल की आग की तरह फैल गई. भोला सिंह व गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि आज भी इस जमाने में ईमानदार लोग हैं. इसका एहसास तबस्सुम आरा ने करा दिया है. उन्होंने महिला का आभार जताया है.
रिपोर्ट : जफर हुसैन, पलामू
Recent Comments
Washim ahmad
3 years agoAise log kahi nahi milte