बकरी चोरी कर भाग रहे दंपति की राह में नदी बना रोड़ा, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई, किया पुलिस के हवाले
दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के बाहर रविवार की शाम सड़क किनारे घास चर रही बकरी को उठाकर भाग रहे दंपती की राह में गांव की नदी रोड़ा बन गई। ग्रामीणों ने पकड़कर पहले पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। सोमवार को पुलिस ने देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के रेजाउदीन अंसारी और उसकी पत्नी सोनिया बीबी जेल भेज दिया है। वहीं बाइक को जब्त कर लिया।
पुलिस को दिए आवेदन में सिरसा गांव के सोनालाल मुर्मू ने बताया कि उसकी बकरी सड़क किनारे घास कर रही थी। तभी बाइक सवार एक महिला व पुरुष आए उनकी बकरी को उठाकर भागने लगे। दूसरी बकरी के चिल्लाने पर खेत के दूसरी और बैठे ग्रामीणों ने दोनों को भागते हुए देखकर पीछा किया। बाइक सवार दंपति नदी की ओर भागने लगे। आगे भरी नदी देखकर बकरी को फेंक दिया और बाइक से वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों की थोड़ी बहुत पिटाई करने कर पूछताछ की गई तो बताया कि वे दंपती हैं। गांव लाकर दोनों को पेड़ से बांध दिया गया। रात करीब दस बजे शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर थाना लाई। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सोनालाल मुर्मू के बयान पर दंपती पर मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल व कोरोना जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Recent Comments